
CG JAGRAN.COM/कोरबा में सीविल लाईन थानांतर्गत कोसाबाड़ी चौक पर संचालित दो दुकानों में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। 24 घंटे के भीतर चोरी की दो घटनाएं हुई है। ठंड बढ़ने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने डेली निड्स की दुकान और एक पान मसाला दुकान को नियााना बनाया है। चोरों ने नकदी रकम पार करने के साथ ही दुकान में मौजूद सामान को भी अपने साथ ले गई। बुधवार की सुबह करीब दस बजे चोरी की जानकारी हुई। मामले की शिकायत पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने इस दिशा में किसी तरह की कार्रवाई नहीें की है।