CG JAGRAN.COM/कोरबा की जीवन रेखा हसदेव नदी का किनारा, मां सर्वमंगला का तट इस वर्ष भी देव दिवाली का साक्षी बनने जा रहा है। हिंदू क्रांति सेना ने 15 नवंबर को देव दिवाली मनाने की तैयारी प्रारंभ कर दी है।इस वर्ष देव दिवाली के अवसर पर अनेक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 15 नवंबर 2024 को देव दिवाली मनाने की परंपरा का पूरे भक्ति भाव से निर्वहन किया जाएगा ।हिंदू क्रांति सेना द्वारा इस अवसर पर हसदेव महा आरती का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है। हिंदू क्रांति सेना के मुखिया राहुल चौधरी ने बताया है कि इस वर्ष 11000 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे, 2100 दीपदान ,51 लीटर दूध से दुग्ध अभिषेक कर 51 मीटर चुनरी हसदेव मैया को भेंट की जाएगी .बनारस के ब्राह्मणों द्वारा महा आरती ,भव्य आतिशबाजी भव्य साउंड एंड लाइट शो, लेजर लाइट शो ,पुष्प वर्षा ,भव्य झांकी ब्राह्मणों द्वारा शंखनाद,फायरबॉल शो और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन से आयोजन को स्वीकृति मिलने के बाद संगठन के प्रमुख राहुल चौधरी ने जिले के साथ ही प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा,कि इस ऐतिहासिक पल का साक्षी जरुर बने।
Related Articles
संविधान दिवस : निगम आयुक्त और जिला पंचायत सीईओ सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना,संविधान की मूल भावना के अनुसार जनहित में काम करने का लिया संकल्प
4 weeks ago
Check Also
Close
-
6 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,मानिकपुर पुलिस ने की कार्रवाईSeptember 20, 2024