CG JAGRAN.COM/कोरबा में कटघोरा थानांतर्गत गुरुमुड़ा के जंगल में एक दंपत्ति का शव सड़ी-गली अवस्था में पाया गया है। शनिवार की दोपहर 3 बजे गांव के ग्रामीणों ने शव को देखा तब उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद एएसपी कटघोरा थाना प्रभारी के साथ पहुंचे। दोनों की पहचान आनंदकुंवर अगरिया और चरणसाय अगरिया के रुप में की गई है। दोनों की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इस बात का पता नहीं चल सका है। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने दोनों की लाश पीएम के लिए रवाना कर दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की बात पुलिस द्वारा कही गई है।
Related Articles
फ्लोरामैक्स कंपनी से जुड़ी महिला की संदिग्ध मौत,पिछले तीन दिन से थी बीमार,पुलिस कर रही है जांच
3 weeks ago
घर के बिस्तर पर फन फैलाकर बैठा था नाग सांप,पूरा परिवार आया दहशत में,सर्पमित्रों ने किया रेस्क्यु
September 18, 2024
Check Also
Close