
CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले के पसान थाना के ग्राम रानीमार में मदन सिंह के घर में 40 वर्षीय कल्याण सिंह का शव संदिग्ध स्थिति में मिला है। यह सूचना मिलने पर सीन ऑफ क्राईम मोबाइल यूनिट कोरबा से प्रभारी अधिकारी डॉ सत्यजीत सिंह कोसरिया, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ राजश्री सिंह, महिला आरक्षक रूबिना बेगम, आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा घटना स्थल पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण एवं शव निरीक्षण करते हुए प्रथम दृष्टया पाया गया कि युवक की हत्या किया जाना प्रतीत होता है। घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलित कर एफएसएल परीक्षण हेतु भेजने के लिए टीम को निर्देशित किया गया है।