
CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले के पाथा गांव के पास बहने वाली हसदेव नदी में डूबे 8 महिने के मासूम बच्चे की लाश पुलिस ने बरामद कर ली है। घटना स्थल से 8 किमी दूर बच्चे की लाश जलकुंभी के बीच फंसी हुई पाई गई है। दो दिन पूर्व बच्चे की मां उसे लेकर नदी के पास नहाने के लिए गई हुई थी। मासूम को नदी के पास रखकर मां नहा रही,थी इसी दौरान बच्चा खेलते-खलते पानी में डूब गया। मां ने उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। इस बीच वह भी पानी में डूब गई थी,जिसे एक चरवाहे ने बचा लिया था। मासूम दुष्यंत की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।