CG JAGRAN.COM/कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत शनिवार की दोपहर 1 बजेे जिले के दूरस्थ क्षेत्र साखों पंचायत के दुर्गम, पहाड़ी वनांचल एवं वनाच्छादित बसाहटों-मोहल्लों में पहुँचकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने साखों पंचायत के दुर्गम क्षेत्र रनई पहाड़, दलहाकट्टा, जूनापारा, खोरखर्रा जैसे बसाहटों का निरीक्षण कर क्षेत्र में पहुँच मार्ग, पेयजल, बिजली, पुल, स्कूल आंगनबाड़ी जैसे मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु गम्भीरता से प्रयास करने हेतु आश्वस्त किया साथ ही शासन स्तर से निराकृत होने वाली समस्याओं के लिए प्रस्ताव यथाशीघ्र शासन को प्रेषित करने की बात कही। इस अवसर पर एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा तुलाराम भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।