CG JAGRAN.COM/जांजगीर चांपा जिला के ग्राम पंचायत मड़वा के भूविस्थापित किसान 24 घंटे 52 दिनों से नौकरी की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं , साथ ही सहखातेदार को जीवन निर्वाह भत्ता 5160 रुपए दिया जाता था उसे कम करके 2000 रुपए कर दिया गया हैं, किसानों का कहना है कि 2008 में भूविस्थापित किसानों की जमीन अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा ने ले ली है ,भूविस्थापित किसानों को नौकरी देने का लिखित में वादा किया था वो अब तक पूरी नहीं की गई हैं,जो सहखातेदार हैं उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता पहले 5160 रुपए दिया जाता था उसे कम कर 2000 रुपए दिया जा रहा हैं पुनः उसे 5160 रुपए किया जाए।