CG JAGRAN.COM/कोरबा में बालको थाना अंतर्गत नेहरु नगर निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम मंथन गुप्ता था,जिसने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया इस बात का पता नहीं चल सका है है। तीन भाई बहनों में सबसे बड़े मंथन की मौत से पूरा परिवार सद्में में डूब गया है,परिजनों को अब भी यकीन नहीं बा रहा,कि मंथन अब इस दुनिया में नहीं है। पिता ने बताया,कि मंथन पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था और उसका मोबाईल भी बंद था। फिलहाल मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
Related Articles
कबाड़ के अवैध कारोबार पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,लाखों का कबाड़ पुलिस ने किया जप्त
September 24, 2024
जिले में अब तक किसानों से 810077.20 क्विंटल धान की हुई खरीदी, उपार्जन केंद्रों से कुल 227672.00 क्विंटल धान का हुआ उठाव,जिले में धान उठाव का कार्य तेजी से जारी
4 days ago