CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले की सर्वमगंला पुलिस चौकी की टीम ने एक ऐसा काम किया है,जिसकी चौतरफा प्रशंशा हो रही रही है। कुछ दिन पूर्व बरमपुर डंपिंग में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार चौकी प्रभारी विभव तिवारी के द्वारा करवाया गया। चौकी परिसर से ही मृतक की अंतिम यात्रा निकाली और क्षेत्र के शमशान घाट में उसका कफन-दफन किया। गौरतलब है,कि पिछले दिनों वृद्ध व्यक्ति का शव डंपिग में पाया गया था। मृतक की पहचान करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। अंत में मर्ग पंचनमाा की कार्रवाई पूरी कर उसका पीएम कराया गया फिर सर्वमंगला पुलिस द्वारा बुधवार की शाम तीन बजे उसका अंतिम संस्कार किया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
सजग कोरबा अभियान के तहत बसों की हुई जांच,यात्रियों के सामनों की हुई जांचSeptember 26, 2024