
CG JAGRAN.COM/कोरबा के ग्राम समलाई में संचालित शा.प्रा.शाला में सहायक शिक्षक की नियुक्ति के मामले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिला शिक्षाधिकारी तक मामले की श्किायत पहुंच गई है। दरअसल सहायक शिक्षक का पद रिक्त होने की स्थिती में शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद प्रधानपाठक और शाला विकास समिती की अनुशंशा पर गांव की ही रामकुमारी मरकाम का चयन मानदेय शिक्षक के रुप में किया गया था। ड्युटी जॉईन करने के बाद रामकुमारी ने कुछ दिनों तक अपनी सेवाएं भी स्कूल में दी लेकिन बाद में रामकुमारी के चयन को निरस्त कर सरीता कुमारी को शिक्षक के पद पर पदस्थ कर दिया गया,जिसके विरोध में शाला विकास समिती और रामकुमारी के पति जिला शिक्षाधिकारी के पास पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।