BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

सही सलामत मिला लापता बच्चा,परिजनों ने ली राहत की सांस,क्षेत्र में ही रहने वाली महिला ले गई थी अपने साथ

CG JAGRAN.COM/कोरबा में मानिकपुर चौकी अंतर्गत कुंआभट्टा बस्ती में रहने वाला मानिकपुरी परिवार उस वक्त सकते में आया जब उनका तीन वर्षीय बालक आर्या दास मानिकपुरी अचानक लापता हो गया। बच्चे के गुम होते ही परिजन परेशान हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हरकत में आए और उसकी तलाश शुरु कर दी। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बच्चे का सुराग मिला,जिसके देखा गया,कि बालको क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला के साथ गया है। जांच के दौराप पता चला,कि महिला घंटाघर स्थित चौपाटी में काम करती है,पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां महिला बच्चे को कुछ खिला रही थी। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button