CG JAGRAN.COM/कोरबा में मानिकपुर चौकी अंतर्गत कुंआभट्टा बस्ती में रहने वाला मानिकपुरी परिवार उस वक्त सकते में आया जब उनका तीन वर्षीय बालक आर्या दास मानिकपुरी अचानक लापता हो गया। बच्चे के गुम होते ही परिजन परेशान हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हरकत में आए और उसकी तलाश शुरु कर दी। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बच्चे का सुराग मिला,जिसके देखा गया,कि बालको क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला के साथ गया है। जांच के दौराप पता चला,कि महिला घंटाघर स्थित चौपाटी में काम करती है,पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां महिला बच्चे को कुछ खिला रही थी। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
Related Articles
गीतांजली भवन कोरबा में आयोजित प्रख्यात सिद्ध पुरुष पंडित विनोद दुबे जी के निशुल्क दरबार में आमजन हुये लाभान्वित
September 17, 2024
बालको के आठ वार्डों में बहेगी विकास की गंगा,मंत्री लखनलाल देवांगन ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
October 2, 2024
चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं श्री शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए “बच्चे रहे स्वस्थ” योजनान्तर्गत नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा श्री शिव औषधालय एम.आई.जी 20, आर.पी.नगर फेस 2 निहारिका में दिनांक 20 नवंबर 2024 बुधवार एवं 21 नवंबर 2024 गुरुवार को अति शुभ बुध-गुरु पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेसन प्रोग्राम के तहत स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार कराया जायेगा।*
November 18, 2024