BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजन

स्कूटी में अजगर की मौजूदगी से मचा हड़कंप,सर्पमित्रों ने किया सुरक्षित रेस्क्यु

CG JAGRAN.COM/कोरबा में बुधवारी स्थित गजानन सांई मंदिर के पास उस वक्त लोगों का मजमा लग गया जब एक स्कूटी वाहन के अंदर अजगर सांप के मौजूदगी होने की जानकारी मिली। 9 फिट लंबा विशालकाय अजगर स्कूटी के सीट के अंदर कुंडली मारकर बैठा था। चलती स्कूटी में अजगर की फुंकार सुनी तक चालक को अहसास हुआ,जिसके बाद वह स्कूटी से उतरकर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद सर्पमित्रों को फोन किया गया। मौके पर पहुंची सर्पमित्रों की टीम ने सांप का रेस्क्यु कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा तब चालक ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Back to top button