CG JAGRAN.COM/महिला विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कांग्रेस पर कुपोषण को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश में कुपोषण की समस्या गंभीर हो गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कुपोषण में कमी लाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है। राजवाड़े ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को नियमित रूप से पोषित आहार उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे प्रदेश में कुपोषण की स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार की योजनाएं और प्रयास जमीनी स्तर पर असर दिखा रहे हैं, और आने वाले समय में कुपोषण की समस्या को और भी नियंत्रित किया जाएगा।
Related Articles
निर्माणाधीन मकान के छत का हिस्सी नीचे गिरा,हादसे में तीन मजदूर घायल,घायलों में एक नाबालिग भी
November 13, 2024
कोरबा के दो लोग जांजगीर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल,ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर,अस्पताल में किया गया दाखिल
3 weeks ago
Check Also
Close