CG JAGRAN.COM/शहर का ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र कोरबा वासियों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं। मोटर गैराज की कई दुकानों का संचालन होने से यहां जाम होने की समस्या तो बनी ही रहती है वहीं लगातार हादसे भी होते रहते है। इंदिरा स्टेडियम मुख्य मार्ग पर संचालित नर्मदा इंजनियरिंग के संचालक की मनमानी से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकान में भारी वाहनों का जमावड़ा हमेशा लगा रहा है। सड़क पर वाहनों की खड़ी होने से जहां जाम की स्थिती निर्मित होती है,वहीं हादसों में लोग भी हताहत हो रहे है। दुकान का संचालन गुड्डा नामक व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में नगर निगम के साथ ही यातायात पुलिस से कई बार किया जा रहा है,बावजूद इसके इस दिशा में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। आम जनता के हित में इस दिशा में कठोर कार्रवाई करने की जरुरत है ताकी हर वर्ग को राहत मिल सके।
Check Also
Close
-
नहर में मिली महिला की लाश,पुलिस जुटी जांच में,मृतका की नहीं हो सकी शिनाख्तSeptember 23, 2024