CG JAGRAN.COM/छत्तीसगढ़ में धीरे धीरे धान खरीदी के कार्य ने जोर पकड़ना शुरु कर दिया है लेकिन समितियों में व्यवाप्त अवस्थाओं के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कवर्धा जिले के लगभग सभी समितियों में बारदाना की कमी हो गई,जिससे किसान अपना धान नहीं बेच पा रहे है। जिले के 90 समितियों की 108 उपार्जन केंद्र में समर्थन मुल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। बताया जा रहा है,कि मिलरों को 50 प्रतिशत पुराना बारदाना जमा करना था,लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया,जिससे किसान परेशान है। अब किसान खुद के बारदाना से धान बेचेंगे,जिसके एवज में समितियों की तरफ से उन्हें 25 रुपए अतिरिक्त रुपयों का भुगतान किया जाएगा। हालांकि बाजार में बारदाना का वास्तविक मुल्य 30 से चालिस रुपए है जिससे किसानों का ही नुकसान होना है।
Related Articles
सब स्टेशन ऑपरेटर गए हड़ताल पर,बड़ी विद्युत विभाग की टेंशन,त्यौहारी सीजन में प्रबंधन को लगा झटका
October 3, 2024
कोरबा में जारी है रेत का काला कारोबार,रेत माफिया बिना किसी डर के कर रहे अवैध कारोबार,विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता की आशंका। देखिए वीडियो।
November 14, 2024