CG JAGRAN.COM/शादी का झांसा देकर एक महिला का तीन साल तक दैहीक शोषण करने वाले आरोपी को कोर्ट ने आजीवन करावास की सजा सुनाने के साथ ही 25 हजार रुपयों के अर्थदंड से दंडित किया है। आरोपी का नाम अशोक रजवाड़े है जिसने पीड़िता को अपने झांसे में लेकर उसकी अस्मत के साथ खेलता रहा। इस दौरान उसने खुद को अविवाहित बताया,लेकिन बाद में पता चला,कि उसने पूर्व में दो विवाह किए हैं और दोनों पत्नियों को छोड़ चुका है,जबकि एक पत्नी से उसकी एक पुत्री भी है। आरोपी की सच्चाई जानने के बाद पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया,लेकिन शादी के बजाए वह मारपीट करने लगा। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा फिर कोर्ट तक बात गई। आरोपी का अधिकांश जीवन अब जेल में बीतेगा।