CG JAGRAN.COM/नियमों को तार पर रखकर राखड़ का परिवहन करने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करने का दौर शुरु कर दिया है। गुरुवार की दोपहर दो बजे पर्यावरण संरक्षण विभाग के अधिकारी पुलिस टीम के साथ धनरास स्थित राखड़ बांध के पास पहुंचे और ओव्हरलोडिंग के साथ बिना तिरपाल के साथ राखड़ का परिवहन करने वाले ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई का डंडा चलाया। राखड़ बांध एनटीपीसी का है,लिहाजा विभागीय अधिकारियों ने कहा,कि एनटीपीसी प्रबंधन को भी नोटिस भेजा जायेगा,आखिर क्यों उनके द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा,कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।