CG JAGRAN.COM/जांजगीर जिले में अकलतरा थानांतर्गत कटघरी गांव में चोरी की एक घटना होने से रह गई। कीर्तन बाई के घर में चोरी करने के लिए तीन चोर घुसे। दो चोर जहां चोरी कर रहे थे वहीं एक बाहर में खड़े होकर रखवाली कर रहा था। बाहर में खड़े चोर पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी तब उसे पकड़कर जमकर मारपीट की और पुलिस के हवाले कर दिया,वहीं घर के भीतर मौजूद दो चोर भनक लगते ही भागने में ही अपनी भलाई समझी। दोनों चोर बलौदा के निवासी है,जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Related Articles
Check Also
Close