BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

गोलीकांड में घायल युवक की मौत,पुलिस ने सुलझाया मामला,कुल 6 आरोपी गिरफ्तार,राजनीतिक रंजिश के कारण हुई वारदात

CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले में पसान थानांतर्गत कोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम कुरथा बुढ़ापार में 6 जनवरी की रात हुए गोलीकांड का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने शुक्रवार की दोपहर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया,कि राजनीतिक रंजिश के कारण यह वारदात हुई। मामले का मुख्य आरोपी गजेंद्र सोरठे ने पंचायत के उपसरपंच रामकुमार मरकाम की हत्या हेतु रामकुमार और राजकुमार को सुपारी दी थी। गजेंद्र की भाभी पंचायत की सरपंच है और इस बार के चुनाव में वह सरपंची का चुनाव लड़ना चाह रहा था,लेकिन उपसरपंच और रोजगार सहायक उसके राह में रोड़े अटका रहे थे। लिहाजा गजेंद्र ने इस घटना की साजिश रची। उसने मोरगा निवासी विरेंद्र आर्मो को पिस्टल दिलाने की बात कही विरेंद्र ने अपने ससुराल में रहने वाले बलिंदर रजवाड़े से 1 लाख रुपयों में पिस्टल,दो मैग्जिन और गोली दिलवाई। जिसके बाद उपसरपंच और रोजगार सहायक की हत्या करने की योजना तैयार हुई। 6 जनवरी की रात रामकुमार और राजकुमार जंगल में घात लगाकर बैठ गए। इस दौरान मृतक कृष्णा पांडेय उपसरपंच की बाइक में बैठ रहा था,तभी उन्होंनो गोली चला दी। गोली उपसरपंच को लगने के बजाए कृष्णा को लगी,जिससे कई दिनों तक उपचार चलने के बाद उसकी मौत हो गई। गांव में रहने वाले शिव प्रसाद ने गजेंद्र को रामकुमार और राजकुमार से मिलवाया था। कई दिनां की जांच और विवेचना के बाद अरखिरकार आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button