
CG JAGRAN.COM/कोरबा वनमंडल के पसरखेत रेंज में कूप कटिंग को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र के ग्रामीण अब भी कूप कटिंग को लेकर विरोध कर रहे है। ग्रामीणों के विरोध के कारण वन विभाग का काम अटका पड़ा है। क्षेत्र के ग्रामीण कूप कटिंग का जमकर विरोध कर रहे हैं जिससे वन विभाग की परेशानियां बढ़ गई है। ग्रामीणों को शांत करने के लिए रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया,करतला पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की बैठक ली। बैठक में ग्रामीणों को समझाया गया,कि यह विभागीय काम है और इसमें कोई अड़चन ना डाले। लेकिन ग्रामीणों ने स्पष्ट रुप से कह दिया,कि कूप कटिंग का काम वे किसी भी हालत में होने नहीं देंगे,इसके साथ ही वे वन विभाग के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारियों का विरोध कर रहे हैं।