
CG JAGARAN.COM/पिता पुत्र साप्ताहिक बाजार से सब्जी लेकर वापस लौट रहे थे तभी उनकी बाइक में आग लग गई पिता पुत्र ने बाइक से कूद कर अपने प्राण तो बचा लिए लेकिन बाइक धूम धूम कर जलती रही और देखते ही देखते उसका सिर्फ ढांचा ही शेष रह गया यह घटना कोरबा के पाली थाना अंतर्गत आने वाले ग्रामपंचायत नुनेरा की है। अशोक मरावी और उनके पुत्र सही सलामत है उनके द्वारा घटना की जानकारी पाली पुलिस को दे दी गई है