CG JAGRAN.COM कुछ दिनों के अल्पविराम के बाद एक बार फिर दीपका क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई हैं। ताजा मामला बी-377 एनसीएच दीपका कॉलोनी निवासी दीपक राठौर के मकान का है, जहां अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े दरवाजा तोड़ कर सोने-चांदी के गहनों और अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार, दीपक राठौर सुबह 8 बजे अपने कार्य स्थल पर गए थे। दोपहर 12 बजे जब वे घर लौटे, तो मकान के पीछे के दरवाजे टूटे हुए मिले। घर के अंदर जाकर सामान की जांच करने पर उन्हें पता चला कि घर पर रखे सोने-चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान अलमारी से चोरी हो गए हैं।घटना की सूचना दीपका पुलिस को दी गई है, स्थानीय लोगों में दिनदहाड़े हुई इस चोरी से भय का माहौल व्याप्त हो गया है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Related Articles
कलेक्टर-एसपी ने लेमरू में किया थाने एवं वन मण्डल के रेंज ऑफिस का निरीक्षण,थाने में संधारित पंजियों का किया निरीक्षण और आवश्यक व्यवस्था की ली जानकारी,रेंजर को जंगल की अवैध कटाई और अवैध उत्खनन रोकने के दिए निर्देश, ग्राम पंचायत नकिया में विद्युतीकृत हेतु स्थल का किया अवलोकन
September 26, 2024