CG JAGRAN.COM/प्रदेश के एमसीबी जिले में तीन हाथियों के पहुंचने से लोग सकते में आ गए है। जंगल तक सीमित रहने वाले हाथी नगर निगम की सीमा क्षेत्र में पहुंच गए हैं जिससे प्रशासन की नदं उड़ गई है। लोगों ने पटाखे फोड़कर हाथियों को भगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। तीनों हाथी कोरिया कॉलरी ग्राउंड के पास पहुंच गया है। इतना ही नहीं एक हाथी कोरिया कॉलरी के छठ घाट तालाब पोखरी में उतर गया। तीन हादियों के झुंड में एक दंतैल हाथी भी मौजूद है। रात के वक्त हाथियों के यहां पहुंचने के कारण किसी को खबर नहीं लगी। हालांकि वन विभाग और पुलिस की टीम हाथियों की लगातार निगरानी कर रही है। लोगों को हाथियों के नजदीक नहीं आने की समझाईश दी जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close