CG JAGRAN.COM/प्रदेश के कोरिया जिले में मौजूद गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत भरतपुर-सोनहत सीमा क्षेत्र स्थित देवसील-कटवार समीप नदी के किनारे एक बाघ का शव पाया गया है। बाघ की मौत कैसे और किन परिस्थतियों में हुई है इस बात का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। बाघ का पीएम कराया जा रहा है,जिसके बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
Related Articles
18 दिसंबर को कोरबा आ रहे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,गुरु घासी दास जयंति समारोह में होंगे शामिल
6 days ago
सड़क किनारे बने पिल्लर से टकरया बाइक सवार,गंभीर रुप से हुआ घायल,अस्पताल में कराया गया दाखिल
1 week ago