BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

यातायात नियमों के साथ हो रहा खिलवाड़,असुरक्षित ढंग से किया जा रहा लोगों का परिवहन,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

CG JAGREAN.COM/प्रदेश का कोरबा जिला सड़क हादसों की नगरी बन चुका है। जहां रोजाना होने वाले हादसों में लोग हताहत हो रहे है,यही वजह है,कि यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा माह चलाकर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके लोग नियमों का पालन करने को लेकर गंभीर नहीं है। कोरबा उरगा मार्ग पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला,जहां मिक्चर मशीन को ट्रेक्टर से जोड़ दिया गया है,और लोगों को बिठाकर परिवहहन किया जा रहा है। देखने में यह दृश्य काफी खतरनाक लग रहा है। असुरक्षित ढंग से लोगों का परिवहन करने के कारण कभी भी बड़ा हदसा हो सकता है,बावजूद इसके लोग बिना किसी डर के नियमों के साथ खिलवाड़ कर रहे है।

Related Articles

Back to top button