
CG JAGRAN.COM/कोरबा के पोड़ीबहार क्षेत्र में रहने वाले एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने जहर का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। रविंद्र सिंह नामक इस व्यक्ति को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से परेशान होकर ही उसके द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया गया है। रविंद्र कोरबा के घंटाघर चौक पर संचालित वंदे मात्रम केबल नेटवर्क में काम करता है। विक्की गुलाटी नामक केबल ऑपरेटर ने 8 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से उसे काम पर रखा है। काम लेने के बाद भी उसे दो महिने का वेतन नहीं दिया गया। त्यौहारी सीजन में वेतन नहीं मिलने के कारण उसे अपना परिवार चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों भूखे मर रहे हैं वहीं पत्नी भी उसे ताने मार रही है। इसी बात से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने रविंद्र का बयान लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए मामला सीविल लाईन पुलिस को सौंप दिया है,हालांकि इस मामले में पुलिस ने विक्की गुलाटी के खिलाफ अब अपराध दर्ज नहीं किया है और वो खुलेआम घूम रहा है।। आपको बता दें,कि विक्की गुलाटी के खिलाफ प्रदेश के अन्य जिलों में आपराधिक मामले दर्ज है,जिनमें वह जमानत पर चल रहा है। आर्थिक अनियमितताओं को लेकर उसे कई बार जेल की हवा खानी पड़ चुकी है बावजूद इसके वह बाज नहीं आ रहा है। जिस तरह से उसके खिलाफ बार बार आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं,उससे साफ होता है,कि उसे अपने कर्मचारियों की कोई फिक्र नहीं है और वो उनके अधिकारों का हनन करने में जरा भी नहीं हिचकता। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की जरुरत है ताकी भविष्य में उसके द्वारा इस तरह की हरकत नहीं कर सके।