CG JAGRAN.COM/कोरबा के पाली थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बिलासपुर से दीपका आने के दौरान सिमेंट से भरी ट्रक ग्राम धौराभांटा के पास पुल से 20 फिट नीचे गिर गई। हादसे के दौरान केबिन में फंसने के कारण चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई और लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही पाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। बताया जा रहा है,कि पुल के नीचे नाला में पानी भरा था,जहां केबिन से बाहर नहीं निकल पाने के कारण चालक का दम घुट गया और उसका अंत हो गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
ट्रेक्टर की ठोकर से बाइक सवार की मौत,बांधाखार के पास हुआ हादसाNovember 17, 2024