BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

आसमान में दो विमान के हुए टुकड़े-टुकड़ेः अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास विमान हादसा, अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक यात्री प्लेन से टकराया, 60 से ज्यादा लोग बैठे थे

CG JAGRAN.COM/अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बुधवार को एक यात्री विमान और एक हेलिकॉप्टर टकरा गए। क्रैश के बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए। प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 64 लोग सवार थे। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 18 शव बरामद कर लिए गए हैं।

वॉशिंगटन के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक घटना स्थानीय समयानुसार बुधवार रात रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुई। हादसा US एयरलाइन्स के CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट और सेना का ब्लैक हॉक (H-60) हेलिकॉप्टर के बीच हुआ। सेना के अधिकारियों के मुताबिक हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे।

अमेरिकन एयरलाइन्स का जेट कंसास राज्य से वॉशिंगटन आ रहा था। कंपनी ने रात 9 बजे के बाद इस हादसे की पुष्टि की। अधिकारियों के मुताबिक रात 8:50 बजे रीगन नेशनल एयरपोर्ट (डीसीए) के पास रात विमान हादसे की कई कॉल आईं।

फिलहाल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें और लैंडिंग रोक दी गई हैं। दोनों विमानों का मलबा पोटोमैक नदी में है।

Related Articles

Back to top button