BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

मानिकपुर खदान में दो लोगों को बंधक बनाकर दो टन सरिया की लूट,आधा दर्जन लोगों ने घटना को दिया अंजाम

CG JAGRAN.COM/एसईसीएल की मानिकपुर कोल परियोजना में लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है,जहां रापाखर्रा गांव की तरफ से घुसे आधा दर्जन लोगों ने बीती रात दो लोगों को बंधक बनाकर सवा लाख रुपए कीमती दो टन सरिया की लूट कर ली। बताया जा रहा है,कि सभी कुल्हाड़ी व अन्य धारदार हथियारों से लैस थे। एसईसीएल द्वारा खदान में रोड ओव्हरब्रिज का काम कराया जा रहा है,जिसके लिए भारी मात्रा में सरिया रखा हुआ था। शनिवार की सुबह जब साईट इंचार्ज मौके पर पहुंचा तब सुरक्षा में लगे लोगों ने पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया। मानिकपुर चौकी में 11 बजे शिकायत की गई। अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button