BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

गेवरा परियोजना में संयुक्त मोर्चा का धरना प्रदर्शन सफल, श्रम कानूनों और ओवरब्रिज निर्माण का किया विरोध

CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले में गेवरा परियोजना के श्रमिक चौक में मंगलवार की सुबह दस बजे संयुक्त मोर्चा द्वारा सरकार के चार श्रम कानूनों के विरोध में एक गेट मीटिंग और धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में हजारों श्रमिकों ने हिस्सा लेकर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

धरना प्रदर्शन में एचएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव, एसडी मानिकपुरी, एससी मंसूरी, अनुज राम, सेफ्टी बोर्ड व वेलफेयर सदस्यगण, एटक से दीपक उपाध्याय और एलपी अगरिया, सीटू से जनाराम कर्ष और संतोष कुमार सहित कई संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और सैकड़ों विभागीय एवं ठेकेदारी मजदूर शामिल हुए।प्रदर्शन के दौरान संयुक्त मोर्चा ने दीपका गौरव पथ पर रेलवे फाटक के ऊपर बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण का विरोध करते हुए गेवरा प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। रेशम लाल यादव ने बताया कि इस ओवरब्रिज के निर्माण और उस पर ट्रकों की आवाजाही से कॉलोनी में धूल प्रदूषण का खतरा बढ़ेगा, जो कॉलोनीवासियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गेवरा प्रबंधन ने कॉलोनीवासियों और श्रमिक संगठनों से सलाह लिए बिना यह फैसला लिया, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button