BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

जुए के खिलाफ उरगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,6 जुआरियों ने 45 हजार जप्त,सात लाख रुपए कीमती 11 बाइक और 5 मोबाईल जप्त

CG JAGRAN.COM/कोरबा की उरगा पुलिस ने जुए के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। चिचोली गांव के जंगल में जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से पुलिस ने करीब 45 हजार रुपए नकदी रकम,11 बाइक और पांच मोबाईलों की जप्ती बनाई है,जिनकी लागत सात लाख रुपए है। मुखबीर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी,कि चिचोली गांव के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस आधार पर पुलिस की टीम तैयार हुई। मुख्य मार्ग से करीब दो किमी अंदर जुआ चल रहा था। पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची जुआरियों में भगदड़ मच गई और जुआरी इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर 6 जुआरियों को पकड़ लिया,लेकिन बाकी भागने में सफल हो गए। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधीनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button