CG JAGRAN.COM/जंगली हाथियों के कारण कोरबा के वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। हाथियों की आमदगी के कारण ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर है। एक महिने के बाद कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में हाथियों की वापसी ने वन विभाग के साथ ही ग्रामीणों को सकते में डाल दिया है। सिर्री पंचायत से सटे जंगल में पिछले दो दिनों से हाथियों का दल डेरा डाल रखा है। बीती रात हाथियों ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने बहारपारा निवासी गोविंद सिंह के पांच मवेशियों का मार दिया। इतना ही नहीं खेतों में लगी धान की फसल को चौपट करने के साथ ही बाड़ी में लगी सब्जियों को भी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के उत्पात में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। आपको बता दें,कि इस ईलाके में करीब 55 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिससे ग्रामीण काफी दहशत में है,लेकिन वन विभाग हाथियों को खदेड़ने को लेकर किसी करत का ध्यान नहीं दे रहा।
Check Also
Close