
CG JAGRAN.COM/समय के साथ ही कोरबा जिले में राखड़ की समस्या काफी विकराल हो गई है। पॉवर प्लांट से निकलने वाली राख की उपयोगिता शत् प्रतिशत साबित नहीं होने के कारण ये अब लोगों के जी का जंजाल बन गया है। भारी वाहनों के माध्यम से राखड़ का परिवहन किया जा रहा है,जिसे कहीं भी फेंक दिया जाता है जिसके बुरे परिणाम सामने आ रहे है। ओव्हरलोड वाहनों से गिरने वाली राख ने नकटीखार गांव में रहने वाले लोगों का जीना हराम कर रखा है। राख के कारण प्रदूषण का दायरा काफी बढ़ गया है यही वजह है,कि लोगों ने परेशान होकर कोरबा-उरगा बायपास मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। लोगों के प्रदर्शन से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों का आरोप है,कि राख की समस्या का समाधान करने को लेकर जिला प्रशासन कोई प्रयास नहीं कर रही।