
CG JAGRAN.COM/नगर पालिक निगम चिरमिरी से कांग्रेस पार्टी की तरफ से महापौर का टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस नेता प्रेम शंकर सोनी काफी नाराज चल रहे हैं और पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में खड़े है। महापौर प्रत्याशी के रुप में प्रेम शंकर सोनी जनसंपर्क में जुट गए और लोगों का समर्थन मांग रहे है। मीडिया से चर्चा के दौरान प्रेम शंकर सोनी ने बताया,कि 25 सालों तक पार्टी की सेवा करने के बाद भी उन्हें पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया,यही वजह है,कि उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया है।