CG JAGRAN.कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका का नाम मंजू देवी था। बताया जा रहा है,कि मंजू देवी गुरुवार की सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी,इसी दौरान एसईसीएल के विभागीय कॉलोनी प्रगति नगर में तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल महिला को गेवरा स्थ्ति नेहरु शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है,कि कार चालक सामंता कंपनी के अधिकारी सुमन डे का नाबालिग पुत्र है। घटना की जानकारी होने पर सुमन डे ने कार को अपने घर पर छुपा दिया स्कूटी लेकर खुद थाना पहुंचे और हादसे की जिम्मेदारी खुद ली। हालांकि घटना स्थल पर मौजूद कार के टायर के निशान बताने के लिए काफी है,कि हादसा चार पहिया वाहन से हुआ है। अब पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है। इस पूरे मामले में पुलिस को गंभीरता से जांच करने की जरुरत है ताकी सारी हकीकत सामने आ सके।