BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

जर्जर सड़क को लेकर युवक कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम प्रदर्शन,एसईसीएल प्रबंधन आया हरकत में,तत्काल कराई मरम्मत

CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र की जर्जर सड़क के कारण हो रही समस्या को लेकर युवक कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने ईमलीछापर चौक पर चक्काजाम कर दिया,जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस,जिला प्रशासन और एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क मरम्मत का काम शुरु करने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

जर्जर सड़क के कारण कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। एसईसीएल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण भारी वाहनों का परिचालन क्षेत्र की सड़कों पर लगातार होता है,जिससे सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है। लगातार शिकायत करने के बाद भी जब बात नहीं बनी तक युवक कांग्रेसियों के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के ईमलीछपार चौक पर चक्काजाम कर दिया। बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी मौके पर जमा हुए और मार्ग को अवरुद्ध कर एसईसीएल और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। युवक कांग्रेसियों के प्रदर्शन से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Related Articles

Back to top button