
CG JAGRAN.COM/देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को शुरु हुए स्वच्छता पखवाड़ा का समापन बुधवार को हो गया। इस मौके पर कोरबा में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से इंदिरा स्टेडियम स्थित राजीव गांधी ऑडीटोरियम में स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा का समापन किया गया जहां श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य रुप से मौजूद रहे। इस दौरान स्कूल छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम के दौरान मंत्री के हाथ स्वच्छता मित्र और स्वच्छता दीदीयों का सम्मान भी किया गया। अंत में कार्यक्रम में मौजूद सभी को मंत्री के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।