CG JAGRAN. COM.कोरबा की सीएसईबी पुलिस ने उन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,जिन्होंने स्कूल जा रहे स्कूली छात्रा पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया था। दो दिन पहले यह घटना सामने आई थी,जहां पंपहाउस पानी टंकी के पास घटना को अंजाम दिया गया था। छात्रा सहित उनके परिजनों की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरु की और आरोपियों के संबंध में सुराग जुटाना शुरु किया। छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने पीपरपारा कोहड़िया निवासी मोहनीश केंवट और ढोढ़ीपारा निवासी आकाश राठौर को गिरफ्तार कर लिया।