CG JAGRAN.जांजगीर जिले के मेउभांटा गांव में रहने वाली एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका ने किन कारणों से आत्महत्या की है इस बात का पता नहीं चल सका है। मृतक का नाम ट्विंकल यादव था। बताया जा रहा है,कि साल भर पूर्व ही उसने त्रिजेय यादव नामक युवक से प्रेम विवाह किया था,जो रोजी मजदूरी का काम करता है जबकि वो घर पर मनिहारी की दुकान चलाती है। रात में पति पत्नी खाना खाकर सो गए। सुबह चार बजे उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया।
Related Articles
उरगा-चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग से मड़वारानी मंदिर का किया गया शिफ्टिंग , कलेक्टर के निर्देश पर हुई बैठक के पश्चात ग्रामीणों के बीच बनी सहमति, विधिवत पूजा-पाठ कर ग्रामीणों ने मूर्ति को किया अन्यत्र स्थापित,राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में सहयोग के लिए जिला प्रशासन ने समिति तथा जनप्रतिनिधियों को दिया धन्यवाद
4 weeks ago
Check Also
Close